• जागो हुक्मरान न्यूज़
सांचौर | विश्व रत्न,भारत रत्न, संविधान निर्माता पिछड़ों के मसीहा व सिंबल ऑफ नॉलेज बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती पर भव्य रैली व समारोह का आयोजन किया हैं। सांचौर पंचायत समिति सभा भवन के पास स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विशाल वाहन रैली को महन्त गणेशनाथ महाराज गणेश शिव मठ सांचौर, सांसद देवजी एम पटेल व मुख्य मेहमानों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली नाबरिया सर्कल, अहिंसा सर्कल, मेहता अस्पताल, गौ माता सर्कल हाड़ेचा बस स्टैंड, चौधरी धर्मशाला, विवेकानंद सर्कल होते हुए चौराहे पर बाबा साहब की अष्ट धातु की प्रतिमा और महात्मा ज्योति बा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एनएच 68 होते हुए अम्बेडकर उद्यान बी ढाणी सांचौर पहुँची।वहाँ मुख्य समारोह का आयोजन हुआ ।
समारोह के मुख्य अतिथि सुरेशकुमार मेहरानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक साँचौर ने बताया कि आज हम और हमारा समाज बाबा साहब की बदौलत ही सक्षम हुआ है।कार्यक्रम के अध्यक्ष अमृतलाल देवपाल मुख्य अधीक्षक अभियंता साँचौर ने युवाओं को शिक्षा के प्रति सजग होने व संस्कारित होने पर जोर दिया।
विशिष्ट अतिथि मोहनराम खिलेरी सेडिया प्रदेश युवा महासचिव ने कहा कि युवाओं को विकसित व नशामुक्त समाज निर्माण के लिए आगे आना चाहिए । नवचयनित RAS सुभाषचंद्र जीनगर ने बालिका शिक्षा के साथ सकारात्मक सोच पैदा करने पर जोर दिया।पोपटलाल धोरावत ACBEO साँचौर ने कहा कि हमें हमारी सोच को बदलना होगा, ताकि हर समाज के प्रति नज़रिए में बदलाव आ सके ।
सेवा समिति के अध्यक्ष केवलाराम परमार ने सभी से आह्वान किया कि अपने भविष्य के प्रति सजग रहे तथा सहयोग का भाव रखे ।
इस समारोह को आंबाराम पाँचल प्रधानाचार्य बिजरोल, गंगाराम पारेगी AEN सेड़वा, केशाराम मेहरा पूर्व अध्यक्ष व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शि.सं.प्र., भेराराम परमार सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, डॉ. सुरेशसागर पूर्व अध्यक्ष, वेरसीराम पारेगी, पहाड़ाराम धोरावत, सुखराम खोखर, बिरबलराम पुनिया आदि वक्ताओं ने संबोधित किया ।
इस अवसर पर मसराराम गर्ग समाज अध्यक्ष, लिखमाराम वाल्मीकि समाज अध्यक्ष, नेमीचंद खोरवाल पूर्व अध्यक्ष, पूराराम पारीक, जेताराम परमार, बाबूलाल चितारा पू्र्वअध्यक्ष जीनगर समाज, मंगलाराम हिंगड़ा, विरधाराम गोयल, आम्बाराम राणुआ, रमेश पी खानवत, रमेशकुमार VDO, नरेश पातलिया, कानाराम पारीक, राजेंद्र हिंगड़ा, बलदेव हिंगड़ा, हीरालाल हिंगड़ा, साँवलाराम जयपाल, पूनमाराम धोरावत, पारसाराम राणा, शंकरलाल ग्वारिया, आसुराम सिंघल, मानाराम सिंघल, हमीराराम डांगी, छगनलाल धोरावत, जितेन्द्र परमार, प्रकाशचंद्र जीनगर, नेनाराम बंशीवाल, मूलाराम वाघेला, हीरालाल धोरावत, चेतनप्रकाश सोलंकी, साँवलाराम खींची, थानाराम पहाड़पुरा, संजय कालमा सहित हजारों की संख्या में अम्बेडकर प्रेमी लोग उपस्थित थे । मंच संचालन प्रकाशचंद पाँचल व्याख्याता मालवाड़ा ने किया ।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी