• जागो हुक्मरान न्यूज़
जयपुर | डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान, जयपुर के कॉन्फ्रेंस हाल में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी।
सोसायटी के महासचिव जी.एल. वर्मा ने बताया कि दिनांक 14 अप्रैल 2024 को अंबेडकर जयंती के अवसर पर सोसायटी प्रांगण में अम्बेडकर रन फॉर यूनिटी (मेराथन दौड़) फिनिश लाइन संस्था के सहयोग से प्रातः 05.00 बजे से आयोजित की जाएगी तथा जयंती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रातः 10. बजे से शरू होगा साथ ही ऑल इंडिया जनरल इंश्योरेंस एससी/एसटी एंप्लॉयज वेलफेयर एसोसिएशन (राजस्थान स्टेट) व ऑल इंश्योरेंस एंप्लॉयीज ऑर्गनाएजेसन, और संबोधी सेवा सोशल वैलफेयर एंड कल्चर सोसायटी के द्वारा 500 व्यक्तियों एक लाख रुपये (कुल पचास करोड़ रुपये) प्रति व्यक्ति व्यक्तिगत दुर्घटना पालिसी का निःशुल्क वितरण भी किया जायेगा | कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, अविनाश गहलोत, मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं डॉ. मंजू बाघमार, राज्यमंत्री, सार्वजानिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास व बाल अधिकारिता विभाग ने भी स्वीकृति प्रदान की है | कार्यक्रम में वर्ष 2023-24 सी.एस.आर फंड प्रदान करने वाली प्रथम कंपनी फेबियांत टेक्सटाइल के प्रतिनिधि बाल किशन ढेबाना को भी सम्मानित किया जायेगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी.एल.बैरवा, महासचिव जी.एल.वर्मा, कोषाध्यक्ष दयानन्द सक्करवाल, मीडिया प्रकोष्ठ संयोजक महेश धावनिया व अन्य पदाधिकारी में गुरुप्रसाद लेखरा, प्रशान्त मेहरड़ा, कैलाश सांखला, बुद्धि प्रकाश नारनिया, किर्तिराज हाड़िया, प्रवीण व्यास, नरेश परनामी व अन्य मौजूद रहे।