• जागो हुक्मरान न्यूज़
सोजत | क्षेत्र के सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों ने सामूहिक रुप से एकत्रित होकर उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान का राजस्थानी परम्परा के अनुसार गुलदस्ता, साफा एवं शाल ओढाकर भव्य स्वागत किया और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
इस मौके पर दलित साहित्यकार, लेखक डगराराम पंवार, मांगीलाल मेघवाल, संरक्षक शंकर लाल बामणिया, मिश्रीलाल बागावास, अमराराम पँवार सीयाट, युवा नेता प्रकाश सिंह पँवार, जगदीश पालडिया, कालुराम मेघवाल रेपडावास ओमप्रकाश सिंगाडिया, हेमंत कुमार, रमेश कुमार मोर्या, प्रधानाचार्य मदन लाल नवल कुसालपुरा, बाबूलाल भाटी, रेवतराम भाटी रामासनी बाला, माधुराम मेव, हरजीराम रेंदडी भंवरलाल राठोड़, बगदाराम बगडी नगर, रमेश कुमार शिवपुरा, भीकाराम सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। जिस पर उपखंड अधिकारी चौहान ने पीड़ित मानवता के उत्थान के लिए प्रशासनिक सहयोग का भरोसा दिया।