• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | शहर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, बापू नगर में प्रधानाचार्य रामनिवास बोयल की अध्यक्षता व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल डूडी के मुख्य आतिथ्य में आशीर्वाद, भामाशाह एवं पूर्व छात्र मिलन समारोह “संगम- 2024” उल्लासपूर्वक मनाया गया |
समाजसेवी वेदप्रकाश पंवार, समाजसेवी गीतूश्री घोड़ेला, यूसीईईओ बाबूलाल सांखोलिया, पूर्व बीईईओ मदनलाल कम्मा, रामावतार शर्मा, श्रवण सोडा, वासुदेव चाकलान आदि महानुभाव मंचस्थ अतिथि रहे।
अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा स्टाफ सदस्यों के द्वारा माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए दर्शकों के मन को प्रफुल्लित कर दिया।
सीबीईओ भंवरलाल डूडी, मदनलाल कम्मा, वासुदेव चाकलान, वेदप्रकाश पंवार, प्रधानाचार्य रामनिवास बोयल आदि ने अपने वैचारिक उद्बोधन से विद्यार्थियों को लाभान्वित कर आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम में भामाशाह एवं भामाशाह प्रेरकों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, प्रतिभावान एवं उत्कृष्ट छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर भानुप्रकाश शर्मा, विजय कुमार भाटी, दिनेश शर्मा, रूपेश चौधरी, रामकिशन धेतरवाल, इमरान खान, संजीव कुमार, दीनदयाल शर्मा, सुरेश नाथोलिया, जयदेव महिया,प्रवीण कुमार, विनोद सोगण, गिरवरसिंह शेखावत, सावित्री शर्मा, अनिता पूनिया, आरती यादव आदि शिक्षकों सहित अभिभावक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का सफल संचालन सुहानी पाल ने किया।
रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल