• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं/शाहपुरा | निकटवर्ती त्रिवेणी धाम स्थित राजस्थान बलाई विकास संस्थान द्वारा संचालित बलाई छात्रावास में राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा के कोटे से 8 लाख की लागत से निर्मित तीन कमरों का लोकार्पण सांसद प्रतिनिधि व संस्थान संरक्षक गणपत वर्मा के मुख्य आतिथ्य व संस्थान अध्यक्ष डॉ. बी.डी. नैनावत की अध्यक्षता व महामंत्री राजकुमार बुनकर, अशोक सामरिया, रामनाथ पंवार के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम बुनकर ने बताया कि वर्मा ने छात्रावास के विकास में कोई कमी नहीं रखी है।
इस दौरान जगदीश नीझर, हेमंत कुमार निर्मल, मदन निठारा, एडवोकेट कैलाश बुनकर, प्राचार्य कैलाश चंद्र बुनकर, जगदीश कांट, रामजीलाल नीझर, जगदीश आसपुरा, खांगाराम बुनकर, फूलचंद वर्मा सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति व छात्रावास के छात्र मौजूद थे।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया