• जागो हुक्मरान न्यूज़

चूरू | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोडी (सातवा पट्टा सात्यूं की राष्ट्रीय सेवा योजना +2) स्तर इकाई द्वारा आयोजित पयर्यावरण सहित साँस्कृतिक। ऐतिहासिक विरासत का संरक्षण, स्वास्थ्य सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत स्वच्छता थीम पर आधारित सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें एवं अंतिम कार्य दिवस का प्रारंभ दीप प्रकटीकरण ईश वंदना एवं सरस्वती वंदना से हुआ । प्रार्थना सत्र के बाद सभी संभागी अल्पाहार करके सामूहिक सत्र के लिए एकत्रित हुए। सामूहिक सत्र में “पुस्तकों का हमारे जीवन में महत्व” विषय पर वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ताकार ने पुस्तकों के निर्भीक, निष्पक्ष, एवं जीवनपर्यन्त पाठक के लिए मार्गदर्शक बने रहने के महत्व के बारे में बताया। वार्ता स्वयंसेवकों के लिए बहुत उपयोगी रही। सामूहिक सत्र के बाद सभी स्वय सेवको ने कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाश एवं शारीरिक शिक्षक लीलूराम के मार्गदर्शन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोड़ी के विद्यालय परिसर एवं खेल मैदानों की साफ सफाई का कार्य किया। इसके ने कचरा साथ ही स्वयसेवकों, एकत्रित करके उसका निस्तारण भी किया। अपराह्न 01:00 बजे से 02:00 बजे तक सभी स्वयंसेषकों ने भोजन करके विश्राम किया। भोजनावकाश के बाद सभी स्वयंसेवक सामूहिक सत्र के लिए हुए । सामूहिक सत्र में” पुस्तकालय-सूचना का संसार विषय पर वार्ता का आयोजन किया गया । सामूहिक सत्र के बाद विशेष शिविर के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयसेवको ने अपने सात दिवसीय विशेष शिविर के अनुभव साझा किए।

समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत प्रसंग :- समिति सदस्य लक्ष्मण पुरी विशिष्ट अतिथि के रूप में रामचन्द्र धाणक व गोपाल सिंह राठौड तथा अध्यक्षता उपप्राचार्य संजय कुमार शर्मा ने की। इस अवसर पर विनोद कुमार, विक्रम सिंह, भंवरलाल, मुकेश कुमार, पिंकी कंवर, कल्पना, निर्मल खत्री, देवीलाल एवं ओम प्रकाश प्रजापत उपस्थित थे। विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाश ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *