• जागो हुक्मरान न्यूज़
अध्यापिका सुमित्रा, धर्म पत्नी- अध्यापक गौतमचंद नामा पुत्र किस्तूरराम नामा (पूर्व प्रधानाचार्य), गांव- कीटनोद, जिला- बालोतरा द्वारा छात्र: किशनाराम गांव- भावगिरी का मीठा सिणधरी, जो MA दिल्ली में अध्यययरत हैं साथ में UPSC कोचिंग भी ले रहे हैं।
आज दिनांक 7- 02-24 को 10,000/- (अक्षरे दस हजार रुपए) की राशि प्रदान की गई। नामा परिवार की सेवा प्रेरणादायक हैं।
आदरणीय नामा परिवार जरूरतमंद एवं अध्ययन गोद योजना में सदैव सकारात्मक सहयोग करते रहते हैं।
हम आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
आर्थिक सबल प्रदान करने वालों की वजह से यह योजना 2018 से चलाई जा रही हैं। समस्त भामाशाहों का हार्दिक आभार।
~ मास्टर वीराराम भुरटिया (योजना निर्माता)
~ तगाराम खती (जिलाध्यक्ष RMP बाड़मेर)
~ पांचाराम बोस (उद्यमी डालीबाई ऑटो डिजल्स बाड़मेर।)