कलेक्टर बोलीं- कोई कमी है तो दूर करें
● जागो हुक्मरान न्यूज
सरदार शहर |
जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने मंगलवार को सरदारशहर पंचायत समिति सभागार हॉल में उपखंड के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने अपने-अपने विभागों के 100 फीसदी काम पूरे करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि सीएम प्रदेश के विकास के लिए बहुत गंभीर है। इसलिए हमे भी बहुत गंभीरता से अपने-अपने विभाग में काम करने की जरूरत है। तब जाकर शत प्रतिशत पैंडिग काम पूरे होंगे। कलेक्टर ने कहा कि मैं कभी भी निरीक्षण कर सकती हूं। इसलिए कोई कहीं कमी है, उनको दूर कर ले। नहीं तो दिक्कत आ सकती है। उन्होंने प्रत्येक विभाग के अधिकारियों से बात की। इस दौरान जल जीवन मिशन, पालनहार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत कार्ड योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना में प्रोग्रेस लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आपके कार्यालय में कोई भी व्यक्ति किस काम के लिए आता है वो अपने दैनिक रजिस्टर में नोट कर ले ताकि वो काम होने में आसानी रहे। आप कहीं पर 9 बजे ड्यूटी पर जाते है तो इनसे पहले अपने कार्यालय में आ कर जाए तो अन्य कर्मचारी सक्रिय नजर आएंगे। यह आदत अपनी दिनचर्या में अपनानी होगी। तब जाकर काम बहुत तेजी से हो पाएंगे।
बैठक में एसडीएम हरिसिंह शेखावत, नगरपरिषद आयुक्त सक्षम गोयल, तहसीलदार द्विव्या चावला, दर्शना इंदलिया, डीएसपी पवन कुमार, थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई, सहायक कृषि अधिकारी कृष्ण सारण, डॉ. विकास सोनी, पीडब्लूडी एक्सईएन ओपी मंडार मौजूद रहे।