• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर में दिनभर आकाश में बादल छाए रहे व ठंडी हवाओं के साथ बरसात का रिमझिम चलता रही। दिनभर बरसात के साथ ठंडी हवाएं चलती रही। बरसात होने से लोगों को सर्दी का एहसास हुआ। बरसात होने व ठंडी लहर चलने से सर्दी बढी है। कई लोग आग जलाकर सर्दी से बचाव किया तथा सर्दी बढने से लोग गर्म कपड़ों में दिनभर लप्टे नजर आए।
ग्रामीण सीताराम बुनकर व वीरेंद्र सिंह हरसोलिया ने बताया कि दिन भर रिमझिम-रिमझिम बरसात बरसती रही। दिनभर बरसात बरसने से कोहरा व सर्दी बढी है। सर्दी बढ़ने से लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए। लोग गर्म कपड़ों में दिनभर लप्टे रहे। आकाश में बादल छाए रहे जिससे ठंडी हवाएं चलती रही। लोग घरों में ही दुबके रहे तथा सर्दी के बचाव के लिए लोग आग जलाकर बैठे रहे।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया