• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर राजकीय जिला अस्पताल के सामने स्थित स्टेच्यू पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बाबा साहेब के अनुयायियों द्वारा पुष्प व केंडल जलाकर पुष्पाजंलि अर्पित की गई।
इस दौरान डॉ. अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी-कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक आलड़िया, डॉ सीताराम कंवलिया, पूर्व उपप्रधान रतनलाल मेघवाल, पूर्व पार्षद लालचन्द पंवार, वीरेन्द्र कुमार बुनकर, व्याख्यता रिखाराम तालनियां, प्राचार्य विनोद सिसोदिया, दिनेश बरवड़, पूर्व पार्षद श्रवण कुमार सोडा, शिवकुमार गाडगिल, सुभाष मेघवाल, मंगतू राम मंडीवाल सुनीता आलड़िया, छवी तालनियां, सोमेंद्र तालनियां, वेदप्रकाश पंवार, रतनलाल इंदलिया ,राकेश कुमार नायक, बसंत पंवार, करणीसिंह राजियासर, महेश कुमार आलड़िया, रोहित बुद्धप्रिय, देवा पवार, प्रमोद कुमार पंवार, रणजीत पंवार, निरंजन कुमार सैन, सुरेश घारू सहित सर्व समाज के सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल