हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की
• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर के बस स्टैंड नगर परिषद कार्यालय के सामने राजपूत समाज के सैंकडों लोग एकत्रित होकर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की गोली मारकर हत्या करने पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया एवं जमकर नारेबाजी करते हुए हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। इसके पश्चात सभी लोग मुख्य बस स्टैंड, रावण गेट, बावड़ी गेट, लक्ष्मीनाथ जी का चौक पहुंचकर व्यापारियों को दुकानें बंद करने का आह्वान किया।
सभी व्यापारियों ने अपनी स्वेच्छा से दुकानें बंद की। व्यापार मंडल के सभी लोगों ने भी विरोध प्रदर्शन कर सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या करने वालों को जल्द-जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। शहर में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में जगह-जगह पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया