शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर के टांकरड़ा बस स्टैंड, रैगर धर्मशाला में रविवार को जीवनदाता ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में विधायक रामलाल शर्मा, कांग्रेस कमेटी ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हरसहाय यादव, प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी की प्रदेशाध्यक्ष रूक्ष्मणी कुमारी, पीसीसी सचिव शिखा मिल बराला, डॉ. रामनारायण यादव, राष्ट्रीय एससी एसटी विकास परिषद राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश मीणा, भाजपा नेता डॉ. सुषमा यादव, कांग्रेस नेता छीगनलाल यादव, सरपंच प्रतिनिधि सुरेश सोढ, पहलवान चोपड़ा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मेघराज चौधरी आदि अतिथियों का जीवनदाता ग्रुप के सदस्यों द्वारा माल, साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ-चढ़कर भाग लिया। जीवनदाता ग्रुप के सदस्य शंकरलाल प्रजापत व राहुल सैनी ने बताया कि रक्तदान शिविर में 146 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर में दुसाद ब्लड बैंक ने अपनी सेवाएं दी। जीवनदाता ग्रुप द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सीताराम बुनकर, गिरीश सैनी, कृष्ण सोढ, अशोक सिंह, उत्तम सैनी, वार्डपंच दीपक नुवाल, बलवीर चौपड़ा, नरेंद्र हरसोलिया, रोहित सैन, दिलदार खान आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया