• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | जालान राजकीय चिकित्सालय के सामने स्थित गुरुवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के स्टेच्यू पर नवचयनित अध्यापक भागीरथ नायक हरदेसर, पूनमचंद नायक भावनदेसर,मुकेश मेघवाल धातरी और छगन लाल नायक धातरी ने राजकीय सेवा में आने का श्रेय बाबा साहेब को मानते हुए अपनी इस उपलब्धि को बाबा साहेब को अर्पित करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के जिलाध्यक्ष मास्टर शिवाराम मेघवाल, वरिष्ठ शिक्षक नेता शिव कुमार गाडगिल, राकेश कुमार नायक, रतनगढ़ ब्लॉक उपाध्यक्ष भंवरलाल सांवा, ब्लॉक मंत्री नरेंद्र नायक, व्याख्याता मगनाराम नायक, वाइस प्रिंसिपल विक्रम सिंह,पुरुषोत्तम शीला, रामनिवास नायक, चुन्नीलाल न्यालिया,लूंछ सरपंच संपत नायक,भानीराम, श्यामलाल नायक,कुलदीप नायक,अजय नायक सहित अनेक लोगों की उपस्थिति में बाबा साहेब के जयकारे लगाए।
जिलाध्यक्ष मेघवाल ने बताया कि यह एक अच्छी शुरुआत है जो अपनी उपलब्धि को बाबा साहेब की देन बताया। राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के साथ जुड़कर संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य करे और बाबा साहेब के विचारो को आगे तक ले जाने का आह्वान किया।
रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल