• जागो हुक्मरान न्यूज़
तारानगर | राज्य सरकार द्वारा आयोजित 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत टैगोर पी.जी. महाविधालय तारानगर में मंगलवार को ओजोन परत क्षरण / पर्यावरण प्रदूषण के दुष्प्रभाव पर एनएसएस का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को विधिवत रूप से संचालित कर महाविद्यालय के एनएसएस के विद्यार्थी नरेश कुमार, नारायण शर्मा, हिमांशु , आरती, भावना, निकी चौधरी ने पर्यावरण प्रदूषण के दुष्प्रभाव तथा ओजोन परत क्षरण के कारण तथा इसके दुष्परिणाम पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजकुमार कुल्हरी, एनएसएस प्रभारी आरता कुमार, एनसीसी प्रभारी सुनिल कुमार काजला ने ओजोन परत क्षरण तथा पर्यावरण प्रदूषण के दुष्प्रभावों पर विचार व्यक्त किए तथा ओजोन परत के क्षरण से बचाव एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए उपाय बताये।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के कर्मचारी सोहन लाल, जयपाल योगी, राजेश सहारण, सोनू शर्मा, पुरखा राम, विरेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, विजय कुमार, श्रीराम, वेदप्रकाश, अरविंद कुमार, अर्जुन कुमार आदि मौजूद थे। मंच संचालन गणेश शर्मा ने किया।