वक्ता बोले: समाज को आगे बढने के लिए शिक्षा, बिजनेश सहित राजनैतिक क्षेत्र में आगे आने की जरूरत

• जागो हुक्मरान न्यूज़

सरदारशहर | प्रजापति भवन में आयोजित प्रजापति प्रतिभा सम्मान समारोह समाज के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सिरस्वां की अध्यक्षता में समाज में अच्छी अहम भूमिका निभाने वाली जिले भर की 270 से अधिक प्रतिभाओं को प्रतिक चिंह देकर सम्मानित किया गया। 

मुख्य अतिथि रामलाल सिंगाटिया ने कहा कि समाज का उत्थान करने के लिए शिक्षा, प्राईवेट व्यवसाय, सरकारी नौकरी, राजनैतिक सहित हर क्षेत्र में एकता के साथ आगे बढने पर ही समाज बहुत तेजी से उत्थान करेगा। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर अमरचंद कुमावत, प्रकाश प्रजापत, बुधमल मारोठिया, हुकमाराम भाटीवाल, संतोष प्रजापत आदि ने कहा की इस तरीके का सामाजिक प्रतिभा सम्मान समारोह होने से प्रत्येक प्रतिभा का हौसला बुलंद होता है। यह प्रतिभा सम्मान समारोह पिछले 10 सालों से लगातार चल रहा है। 

इस मौके पर कोषाध्यक्ष झाबरमल बासनीवाल, चैनाराम प्रजापत, उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद मानधनिया, पूर्व अध्यक्ष शिवभगवान छापोला, राकेश तुनवाल, दौलतराम भाटीवाल, रामनिवास प्रजापत, कन्हैयालाल घोड़ेला, लक्ष्मणप्रसाद नेमीवाल, महावीर तुनवाल, श्रीराम प्रजापत, बाबूलाल घंटेलवाल, योगेश्वर किरोड़ीवाल, बाबूलाल नोखवाल, बाबूलाल भोभरीया, पार्षद सुशील सिरस्वा, भंवरलाल प्रजापत, नंदलाल घोड़ेला, पवन कुमार घोड़ेला, गोविंद प्रसाद घोड़ेला, लालचंद घण्टेलवाल, राकेश मारोठिया, रवि नोखवाल, सरवन भोडीवाल, सुंदर छापोला, हरिप्रसाद सिमार, विनोद सिरस्वा, सोनू करडवाल आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन राकेश तुनवाल व शीशपाल आदि ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *