• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर के टांकरड़ा ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रोटरी क्लब मिड टाउन जयपुर द्वारा विद्यार्थियों के उपयोग के लिए नव निर्मित शौचालयों का शुभारम्भ हुआ। शौचालयों का शुभारम्भ रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरुण पालावत, सचिव ऋषभ रानीवाला, अतिरिक्त सचिव अर्जुन सक्सेना, पूर्व अध्यक्ष के.पी. बजाज, शशि पालावत, मयूर यूनिकोटर्स से मुकेश सिंह, विष्णु शर्मा, सत्यनारायण, मुकेश चौपड़ा, मदन लाल सैनी, उप प्रधानाचार्य गोविन्द नारायण बराला एवं समस्त विद्यालय स्टॉफ द्वारा किया गया।
इससे पूर्व उप प्रधानाचार्य गोविन्द नारायण बराला व विद्यालय स्टॉफ द्वारा सभी आए हुए अतिथियों का माला एवं साफा बंधवाकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर सभी आगंतुक अतिथियों ने विद्यालय का अनुशासन, विद्यालय स्वच्छ्ता एवं विद्यालय परीक्षा परिणाम देखकर बड़े ही हर्षित होकर विद्यालय परिवार एवं विद्यालय स्टॉफ की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया