पातलीसर बड़ा को हराकर बंधनाऊ टीम बनी बिजेता, प्रथम दिन 30 टीमों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | गांव पातलीसर बड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में जिला स्तरीय ऑपन ओम बन्ना कब्बडी प्रतियोंगिता का शुभारंभ युवा विकास मंच के अध्यक्ष प्रमोद राजपुरोहित की अध्यक्षता में किया गया। प्रथम मैच पातलीसर बड़ा व बंधनाऊ गांव की टीम के मध्य खेला गया जिसमें बंधनाऊ गांव की टीम पांच पोइंटो से बिजेता रही। जबकि प्रतियोगिता में प्रथम दिन में 30 टीमों ने रजिस्ट्रेशन करवाया।
मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति राजकरण चौधरी व मधुसूदन सिंह राजपुरोहित ने कहा कि हर व्यक्ति को आज के युग में खेलना अति जरूरी है। उन्होने कहा कि गांव में ऐसी प्रतियोगिता होने से गांव में आपसी भाईचार बढता है।
सभापति चौधरी ने कहा कि खेल में हार जीत का कोई महत्व नहीं होता है जो खेलता है वहीं हारता है और खेलता है वही जीतता है।
इसी दौरान समाजसेवी श्रवण चिरानिया, पार्षद हंसराज सिद्ध, पार्षद सुनील मीणा, सरपंच भगवानाराम शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किया। इस मौके पर एडवोकेट चौनप्रकाश कमलिया, भवानी सिंह राठौड़, गोपाल सिंह, दीवान सिंह, मांगीलाल सुथार, मनोज स्वामी, दानाराम पूनिया, संदीप कुमार, सीताराम राजपुरोहित, जुगल सिंह, तिलोकचंद सुथार आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रमोद राजपुरोहित नें किया।