• जागो हुक्मरान न्यूज़
जयपुर | राजकीय कन्या महाविद्यालय गणगौरी बाजार में प्राचार्य डॉ. प्रहलाद सहाय बुनकर की अध्यक्षता में राजस्थान मिशन 2030 हितधारक गहन परामर्श कार्यक्रम आयोजन किया गया।
प्राचार्य प्रोफेसर प्रहलाद बुनकर ने फ्लैगशिप योजनाओं व विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ उच्च शिक्षा विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुलोचना शर्मा ने राजस्थान को विकसित राज्य बनाने की दिशा में मिशन 2030 राजस्थान की संकल्पना का परिचय दिया। डा. ममता शर्मा ने गुणावत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। डा. भंवरी शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण की अवश्यकता पर प्रकाश डाला। डॉ. अनुपमा जौहरी ने तीन कम उपयोग, पुन: चक्रण व पुन: उपयोग पद्धति द्वारा कचरे के निस्तारण पर बल दिया। डा. महेश मिश्रा ने जिला स्तर पर खेल महाविद्यालय खोलने पर बल दिया। डॉ. मकरन्द भट्ट ने स्कूल शिक्षा की तर्ज पर महाविद्यालयों मे निःशुल्क पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाने की बात कही। शैलेन्द्र शर्मा व डॉ. रेणु सिंह ने स्किल डेवलपमेंट और स्टार्टअप के लिए चि ब्याजमुक्त ऋण योजना चलाने पर की आवश्यकता का सुझाव दिया। प्रयास छात्राओं को प्रेरित किया।
इस गहन परामर्श कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य, शिक्षाविद् , अभिभावक व छात्राओं ने विभिन्न राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने की दृष्टि से अनेक सुझाव दिये।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलियां