• जागो हुक्मरान न्यूज़
चितलवाना | सांचौर ब्लॉक में राजीव गांधी ओलंपिक खेल ब्लॉक स्तर की शुरुआत 17 अगस्त 2023 से शानदार आगाज के साथ हुई थी। विभिन्न गाँवों की टीमें कई खेलों में अपना दमखम दिखा रही हैं।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेबारियों का गोलिया सांचौर के खेल मैदान में चल रही प्रतियोगिता में खो-खो बालिका वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मालियों की ढाणी, हरियाली के नेतृत्व में ग्राम पंचायत हरियाली की वाड़ी गांव की बालिकाओं ने बेहद शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में मेड़ा जागीर को एकतरफा मुकाबले में परास्त कर ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। इसके पूर्व बालिकाओं ने सेमीफाइनल मैच में दमखम दिखाकर खारा की टीम को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई।
इस अवसर पर मुख्य खेल प्रशिक्षक विकास सियाग, प्रभारी पीटीआई, बिजेंद्र कुमार मीणा, प्रकाश चंद जाटव, पीईईओ राजूराम खिलेरी, प्रधानाध्यापक बाबू सिंह राजपूत, दिनेश कुमार, सुरेश कुमार, भूताराम, धोला राम,रूगनाथ,भीखाराम, पूनम चंद अध्यापक सहित कई ग्रामवासी हौसला अफजाई के लिए उपस्थित रहे। ग्रामीणों में उत्साह का माहौल रहा। वर्तमान दौर में बालकों से बालिकाएं दो कदम आगे हैं। इसमें कोई सन्देह नहीं कि मालियों की ढाणी, हरियाली की टीम ने जीतकर सुनहरे भविष्य की नींव रख दी है।
रिपोर्ट: अरविंद सिंह डाभी