• जागो हुक्मरान न्यूज़

रतनगढ़ | गुरुकुल आदर्श विद्या मंदिर रतनगढ में श्री मान अनिल कुमार जावा, जिला अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण संस्थान, राजस्थान के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण किया गया और स्वतंत्रता दिवस समारोह बडी धूमधाम से मनाया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान नेमीचंद सांखला ने की।

ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान हुई प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ती पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित किया वही संस्था प्रधान ने अतिथियों के आभार के साथ साथ बच्चों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विद्यालय द्वारा संचालित गतिविधियों से जुड़े रहने की सराहना की और अध्ययन प्रक्रिया निरंतर जारी रखने की बात कही। और सभी बच्चों को प्राथमिक कक्षाओं से ही अपना लक्ष्य स्थापित करके मंजिल तक पहुचने की बात कहीं। और स्वतंत्रता दिवस की उपयोगिता एवं महत्व से बच्चों को अवगत करवाया।

इस अवसर पर अभिभावकों सहित विद्यालय शिक्षक कंचन, नीतू, रम्मी, अंकिता, आकांक्षा, सोनू, आशीष उपस्थित रहे। संचालन आकाश तोसावडा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *