• जागो हुक्मरान न्यूज़
चूरू | मंडेलिया हाउस में बुधवार को पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया ने कांग्रेस कार्यालय चूरू में जनसुनवाई की। जिसमें अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश पंवार, जिला अध्यक्ष जनवरी मल पवार, शंकरलाल चंदेलिया, कोषाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल, कन्हैयालाल चंदेलिया सामाजिक कार्यकर्ता, श्रीकांत, पूनमचंद, कुंज बिहारी, अमित, मुकेश शिष्टमंडल ने वाल्मीकि समाज की बस्तियों में सड़क निर्माण व सफाई कर्मचारियों की 3 दिन का वेतन कटौती हड़ताल का शीघ्र भुगतान हेतु अनुरोध किया।
हाजी मकबूल मंडेलिया ने सड़क निर्माण एवं 3 दिन की हड़ताल के दौरान वेतन कटौती भुगतान हेतु सभापति को निर्देशित किया। उक्त कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करवाये। इस निर्देश का वाल्मीकि समाज ने खुशी प्रकट की और हाजी मकबूल मंडेलिया एवं सभापति का आभार जताया।
रिपोर्ट: मंगतूराम मण्डीवाल