• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | कस्बे में उच्च उद्देश्य कोचिंग क्लासेज (high aim coching classes) का रविवार को भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उमेश कुमार जाखड़ (ACBEO रतनगढ़), फकीर चंद दानोदिया (से.नि.सहायक निदेशक), शिवकरण सारस्वत (व्याख्याता), शिव कुमार गाडगिल (वरिष्ठ व्याख्याता), हंसराज बाकोलीया (उप प्राचार्य) आदि अतिथियों के कर कमलों से उच्च उद्देश्य फिता काटकर उद्घाटन किया।
कोचिंग के गत वर्ष के उत्कृष्ट परीक्षा परीणाम के लिए पांच विद्यार्थी भूमिका सोनी, विजय शर्मा, राघव शर्मा, प्रतीक खण्डेलवाल, करण सारस्वत का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।
संस्थान के निदेशक हंसराज फूलवारिया, सुरेन्द्र सारस्वत बताया कि संस्थान का एक ही उद्देश्य है कि हर बच्चा पढ़ें इसके लिए हमारा स्टाफ शानदार शिक्षण के साथ पढ़ाई करवाते। इसी कारण शानदार परिणाम आता है।
काॅचिंग स्टाफ के जैनुअल आबदीन, सतीश शर्मा, दिनेश प्रजापत, बंजरंग गाडगिल, राकेश जागीड, समीर चेजारा, जावेद, मो. केफ, जितेंद्र गाडगिल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ओमप्रकाश गाडगिल, पन्नालाल नवल, हनुमान, छिंतरमल गाडगिल, उतम, धनपत सारस्वत, आरती सारस्वत, मोहनलाल गाडगिल, पंकज महर्षि, भारत तावणिंया, कृपा शंकर स्वामी सहित संस्थान की छात्र/छात्राऐं उपस्थित रही। संचालन हंसराज फुलबारिया ने किया!
रिपोट: मंगतूराम मण्डीवाल