महिला सशक्तिकरण को लेकर चौमूं में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम : प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला
• जागो हुक्मरान न्यूज़
सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया
चौमूं। जयपुर-सीकर रोड़ स्थित मानव जन जागृति संस्थान के प्रधान कार्यालय पर संस्थान के मुख्य कार्यकारिणी सदस्य एवं गोविंदपुरा सरपंच पवन कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई।
संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला ने बताया कि आगामी कुछ समय में ही चौमूं तहसील हेडक्वार्टर पर महिला गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उस कार्यक्रम में 95 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी होगी। आयोजन में समस्त अतिथि महिला होगी ताकि महिलाओं में जागृति का संचार हो और सामाजिक गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो। इस मौके पर संस्था के तृतीय स्थापना दिवस पर प्रकाशन होने वाली जागृति स्मारिका के लिए प्रधान संपादक सौदागर कांदेला एवं संपादक मनराज कांटीवाल की नियुक्ति की गई। आगामी समय में संस्था को बड़े स्तर पर अच्छे कार्य करें। सुव्यवस्थित तरीके से इसको लेकर आईडी कार्ड, ड्रेस कोड निर्धारित किए गए। इस अवसर पर सम्मान समारोह में पत्रकार, संस्थान के वरिष्ठ सदस्य एवं राजनीतिक संघात्मक नियुक्ति मिलने वाले सदस्यों सहित कुल 9 लोगों का विशेष सम्मान किया गया।
संस्थान के जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया ने बताया कि मनराज कांटीवाल, महासचिव मुकेश कुमार जिंदल, कोषाध्यक्ष गोपाल लाल बुनकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुनाथ पाटोदिया, संयुक्त सचिव डॉ. कैलाशचंद्र मोरदिया, गोपाल लाल सोगन, गजानंद परिहार, गुलाराम खरकड़िया, अध्यक्ष बलाई विकास समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र घसिया, पवन वर्मा जेतपुरा, कजोड़मल तड़दिया, हरदत्तपुरा सरपंच भगवान सहाय वर्मा, उदयपुरिया सरपंच राजकुमार खोवाल, प्रधानाचार्य कालूराम बुनकर, रामपुरा डाबड़ी ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल भूखल, बाबूलाल कांदेला, स्माइल डॉट कॉम फाउंडेशन के अध्यक्ष सियाराम बुनकर, रामगोपाल छापोला, गोपाल देवठिया, सांवरमल कांदेला, निखिल वर्मा, पानीपेच, अशोक भाटी, पंकज भाटी, सेल वर्मा, राज मलोदीया, प्रिया वर्मा, बीएल राठी, बाबूलाल काला सहित कई सदस्य मौजूद थे। मीटिंग के दौरान केवल और केवल जो सब्जेक्ट मीटिंग से पहले रखे गए उन्हीं पर विस्तार से चर्चा की गई।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया