• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | शुक्रवार को विश्वगुरू करुणा के सागर तथागत गौतम की पावन जयंती तिर्गुना बैसाख बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भारत नगर रतनगढ़ में धम्म बंधुओ द्वारा बुद्ध जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के सैकड़ों प्रबुद्ध धम्मप्रेमी बंधुओ द्वारा समारोह में भाग लिया गया। तथागत बुद्ध के प्रतिमा व बाबा साहब की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए।
जिसमें सतपाल बौद्ध, अजाक के तहसील अध्यक्ष अशोक आलड़िया, श्रवण कुमार सोडा, ओमप्रकाश सोडा, मंगतू राम मंडीवाल, राजेन्द्र बाकोलिया, फकीर चंद दानोदिया द्वारा तथागत के मानवतावादी दर्शन पर व्याख्यान दिया गया।
बुद्ध डॉ.अम्बेडकर समारोह समिति के संयोजक जगदीश प्रसाद भाटी ने स्वागत भाषण दिया एवं सम्पन्न उद्बबोधन समिति के अध्यक्ष पूर्व पार्षद लालचंद पवांर ने दिया।
इस अवसर पर डॉ. सीताराम कांवलिया, वीरेंद्र कुमार बुनकर, झाबरमल मेघवाल कुसुदेसर, गोपाल चांवरिया, रामेश्वर सारस्वत, भंवरलाल सांवा, पीथाराम जोईया बुधवाली, मस्तगिरी जी महाराज, भंवरलाल मेघवाल गोपालपुरिया, संदीप कुमार धानिया, मोहनलाल मंडार, हरिप्रसाद पवांर, दयाशंकर छापुनिया, भगवती प्रसाद पवांर, रोहित पवांर, सिद्धार्थ, ओमप्रकाश टेलर, तेजपाल सोडा, गोविंद पवांर, हेमंत पवांर, आनंद पवांर, डुगरमल सोडा, गजानंद सिंहाग, नवल महर्षि, करणी सिंह राजियासर, राहुल चौहान, कमल लुछ, हर्षिता भाटी सैकड़ों प्रबुद्ध धम्म बंधु उपस्थित थे।
इस अवसर पर रेन बसेरा में व अन्य सभी को लड्डू वितरण भी किए गए तथा अस्पताल परिसर के आगे बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के आगे जलाकर बुद्ध पूर्णिमा पर्व को मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता रिखा राम तालणिया ने किया।
रिपोर्ट- मंगतूराम मंडीवाल