ज्ञान ही असल धन है, शिक्षा की अलख महात्मा ज्योतिबा फुले ने जगाई : भामशाह सैनी
• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | ज्ञान ही मानव का असल धन है, ज्ञान शिक्षा से आता है और शिक्षा की अलख महात्मा ज्योतिबा फुले ने जगाई ये विचार भामशाह व सैनी समाज के निवृतमान अध्यक्ष महेश कुमार सैनी ने बुधवार को विधालय में स्वचालित घंटी मशीन भेंट करते हुए दलित व पिछड़ो के मसीहा, शिक्षा की अलख जगाने वाले व समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती महोत्सव के अवसर पर स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ज्योति में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।
विधालय प्राचार्य औंकामल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथी सैनी समाज संरक्षक मदनलाल कम्मा, सेवानिवृत्त सहायक उप निदेशक फकीरचंद दानोदिया, सैनी समाज कर्मचारी व अधिकारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष नन्दकिशोर गढवाल, विधालय उप प्राचार्य राधाकृष्ण पिपलवा मंचासीन अतिथियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जीवनी के संस्मरण सुनाते हुए फुले दम्पति के कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर विधालय की बालिकाओं द्वारा बनाऐ गए महात्मा ज्योतिबा फुले के पोस्टर का विमोचन किया गया। मां सरस्वती व महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुए कार्यक्रम को राजेंद्र बाकोलिया, परमेश्वर लाल गौड़, छात्रा कु.निशा ने फुले दम्पति की जीवनी प्रस्तुत की। मंचासीन अतिथियों का विधालय परिवार द्वारा माला, साफा व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर पुरुषोत्तम शीला, मदनलाल बाना, भंवरलाल, मनोजकुमार सांकृत्य, सुभाष चन्द्र, मंगतूराम भार्गव, मोहसिम ख़ान, श्रीमती मंजू, श्रीमती अन्ची देवी, शशिकला शर्मा, ऋतु शर्मा, विद्या प्रजापत,किशनलाल राकसीया, गिरधारीलाल राकसीया, मोहनलाल सैनी आदि सहित विधार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश जोशी ने किया।