• जागो हुक्मरान न्यूज़
जयपुर | मुरलीपुरा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की 02 अप्रैल को आयोजित होने वाली महापंचायत के लिए मुरलीपुरा क्षेत्र में प्रांतीय बलाई विकास संस्थान के तत्वावधन में गठित प्रचार समिति के सदस्यों ने राजकुमार इन्द्रेश के नेतृत्व में चरण नदी, अम्बाबाड़ी, झोटवाड़ा हरमाड़ा, बेनाड रोड़ व सीकर रोड़ के आसपास के क्षेत्रों में नीले चावल बांटकर लोगों को आमंत्रित किया।
अनुसूचित जाति, जनजाति व ओबीसी अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सामरिया व सेवानिवृत अतिरिक्त जिला कलेक्टर कालूराम बुनकर ने सभी समाज बन्धुओं से अधिक से अधिक संख्या में परिवार सहित पहुंचकर सफल बनाने का आह्वान किया।
इस दौरान मदन बेनीवाल, हीरालाल, दयानन्द मीणा, सुरेश वर्मा, रामजीलाल वर्मा, कन्हैया लाल मौखरिया, लालबिहारी लोहिया, खांगाराम बुनकर, एनएल वर्मा, जयप्रकाश खारड़िया, रामकिशोर राय, रूड़मल बुनकर, रामनाथ बुनकर बंशीधर रांगेरा, राधेश्याम मरोडिया, रामचंद्र डुमोलिया, गोपाल डेनवाल, नन्दलाल गोठवाल सहित सर्व समाज के लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया