• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदार शहर | जयपुर के मानसरोवर ग्राउंड शिप्रा पथ थाने के सामने 2 अप्रैल को आयोजित होने वाली अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति महापंचायत में शामिल होने के लिए आज सरदार शहर के कच्चा बस स्टैंड पर महापंचायत को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के तहसील अध्यक्ष हरिराम शीला की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
आयोजित बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण चिरानिया व व्याख्याता डॉ भानीराम बरोड़ ने महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचने का आह्वान किया। शिक्षक संघ अंबेडकर के तहसील अध्यक्ष हरिराम शीला, पूर्व अध्यक्ष गणपत बिरट, आसाराम चालिया में बाबूलाल परिहार ने बताया कि इस सम्मेलन में जाने के लिए वाहन की सुविधा निशुल्क रहेगी। महापंचायत में शामिल होने के लिए समाज के लोगों को 1 दिन निकालना चाहिए।
इस अवसर पर ओंकार बायला, सम्पादक धर्मपाल चन्देल, राकेश खेजड़ा, मुकेश मंडार, बाबूलाल साजनसर, खेताराम उड़सर, इंद्राज माहिच, गौरव कुरील, एड. अनिल चिरानिया, इंद्राज खेजड़ा, विक्रम आदि उपस्थित रहे।
Report-Team JHN