सरदारशहर में सूर्य नगर सहित पांच कॉलोनियों में नहीं था मुक्ति धाम,
सहू परिवार ने 50 लाख की किमत की 1 बीगा 2 बिस्वा जमीन देकर बना दिया मुक्ति धाम

• जागो हुक्मरान न्यूज़

सरदारशहर | आज के दौर में जहां एक-एक इंच जमीन के लिए सगे-संबंधियों में विवाद होने के साथ बात मरने-मारने तक पहुंच जाती है। वहीं गाजूसर गांव व हाल निवास सुर्य नगर कॉलोनी सरदारशहर में रिटायर्ड पटवारी व पूर्व बीडीसी सदस्य सोहनलाल सहू की याद में उनके भाई निराणाराम, भादरराम, सत्यनारायण, गणेशाराम पुत्र एडवोकेट हरिराम भतीजे हनुमान, ओमप्रकाश, रामेश्वरलाल, शकरलाल, देवकरण, रामनिवास, नरेश, श्रवण, कन्हैयालाल आदि ने जनहित में 50 लाख रुपए कीमत की एक बिगा-दो विसवा जमीन मुक्तिधाम के लिए दान देने की पहल करते हुए रिटायर्ड पटवारी सोहनलाल सहू का अंतिम संस्कार इसी मुक्तिधाम में किया हैं।

एडवोेकेट हरीराम सहू ने बताया कि सुर्य नगर कॉलोनी, सूर्यनगर विस्तार, मारूति नगर, वीर गणपति, मोटर मार्केट से कच्चे बस स्टेंड पर स्थित मुक्ति धाम की दूरी पांच किलोमीटर है। इस मुक्तिधाम में शव को ले जाने में समय ज्यादा लगता और बहुत प्ररेशानी महसूस होती थी। गर्मीयों में तो हाल बेहाल हो जाते थे। जिसको देखते हुए सहू परिवार ने बड़ी पहल करते हुए रिटायर्ड पटवारी सोहनलाल सहू की स्मृति में मुक्ति धाम के लिए जमीन कॉलोनी में बस्तीवान लोगों के लिए छोड़ी है यह बहुत बड़ी पहल है।

आवासीय कॉलोनी में एकमत्र है मुक्तिधाम- गौरतालब है कि सुर्यनगर कॉलोनी ही सरदारशहर की नई कॉलोनियों में एक मात्र आवासीय कॉलोनी है जिसमें मुक्ति धाम के लिए जगह स्थापित की गई है। बाकी अन्य काका कॉलोनी, सतु कॉलोनी, आजाद नगर, मोटर मार्केट सहित बहुत सारी ऐसी कॉलोनी है। जिसमें मुक्ति धाम की कोई सुविधा तक नही है। शव का अंतिम संस्कार करते वक्त यह कमी महसूस जरूर होती है।

पांच कॉलोनी के लोगों को मिलेगी सुविधा- सुर्य नगर के भागिरथ नाई व देवीलाल तेतरवाल ने बताया कि अब इस मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार पांच कॉलोनी के लोग कर सकेगें। इससे पहले पांच किलोमीटर दूर कच्चे बस स्टैंड पर स्थापित मुक्तिधाम में संस्कार किया जाता था। अब इन कॉलोनियों के लोगों को सहू परिवार के द्वारा बड़ा निर्णय लेते हुए बहुत अच्छा संदेश दिया है।

सहू को सर्व समाज के लोगों ने दी श्रदाजंलि- बीकानेर रोड़ पर स्थित जाट विकास संस्थान में सर्व समाज के लोगों के द्वारा पूव बीडीसी सदस्या सहू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया। इस मौके पर पालिका चेयरमैन राजकरण चौधरी, एडवोकेट शिवचंद साहू, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल तिवाड़ी, इंद्राज सारण, प्रशात चाहर, महेंद्र पूनिया, मनफूल पटवारी, मुन्नालाल सुंडा, रेवतराम बेनीवाल, धनपत चौधरी, विशाल जाखड़, सीताराम सारण, ओमप्रकाश आदि ने श्रृद्धाजंलि दी गई।

Report-Team JHN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *