• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | शहर के भीमनगर स्थित मेघवाल गेस्ट हाउस में जगदीश प्रसाद घुघरवाल की अध्यक्षता में बामसेफ के संस्थापक मान्यवर साहब कांशीराम जी का 89 वां जन्मदिन मनाया गया।
मुख्य अतिथि अजाक तहसील अध्यक्ष अशोक कुमार आलड़िया ने कांशीराम जी के जीवन के बारे में बताते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि शिक्षक संघ अम्बेडकर के अध्यक्ष शिवाराम मेघवाल, समाजसेवी वेदप्रकाश पवांर, हनुमानाराम छाबड़ी, सर्व मेघवंश महासभा इंडिया रतनगढ़ के अध्यक्ष धन्नाराम मेघवाल, भंवरलाल जसैल रहे।
कार्यक्रम में राजेंद्र कुमार बाकोलिया, भंवरलाल मेघवाल गोपालपुरिया, वीरेंद्र कुमार बुनकर, रिखाराम तालणियां, नोपाराम इदंलिया, पुरूषोत्तम लाल शीला आदि अपने विचार रखे। वक्ताओं ने काशीराम जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कि ‘कांशीराम तेरी नैक कमाई तुने सोती कौम जगाई’ आदि पर अपने विचार रखे।
मान्यवर साहब कांशीराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अतिथियों द्वारा मान्यवर साहब कांशीराम के जन्मदिन की शुभ बेला पर केक काटा।
इस मौके पर विधाधर सिंह बेरवाल, मोहनलाल मंडार, संदीप कुमार धानिया, चानाराम बालाण, अरूण कुमार माहिच, मनोज भुखरेडी, लालचंद पवांर पूर्व पार्षद, सुलतानराम शिखराली, रेशमी, भंवरलाल सावां, धन्नाराम बालाण, ओमप्रकाश टेलर, तेजपाल सोडा, महावीर प्रसाद मंडार, पूर्व पार्षद अनिल कुमार सियोत सहित मौहल्ले के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एम आर मंडीवाल ने किया।
रिपोर्ट- एम. आर. मंडीवाल