• जागो हुक्मरान न्यूज़
लूणकरणसर | कस्बे के एससी एसटी सर्व समाज डॉ. भीमराव अंबेडकर संस्थान कालवास रोड़ पर धम्म देसना कार्यक्रम को लेकर जगदीश गर्वा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजित की गई।
बैठक में श्रदेय डॉ. राहुल करुणाशील द्वारा 28 नवंबर को प्रातः 11: 00 से 03: 00 तक आयोजित एक दिवसीय धम्म देसना कार्यक्रम के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में जगदीश गर्वा, टीकूराम बरोड़, देवीलाल शिला, अनोपाराम, ईश्वरराम लोथिया, कालूराम, गोरधन चालिया, रामेश्वर लाल मेघवाल, भंवरलाल मेघवाल, ओंकार मेघवाल, मोहनदेवा, रामस्वरूप बिरट , ओमप्रकाश नायक आदि ने विचार रखे।
आयोजित कार्यक्रम की सभी को जिम्मेदारी दी गई और डॉ. राहुल करुणाशील भन्ते के बौद्धिक विचारधारा को आगे बढ़ाने व करुणा, दया, मेत्री, भाईचारे के विचारों से प्रेरित होने के लिए ग्रामीण व अन्य लोगों को पधारने का आह्वान किया। धम्म देशना कार्यक्रम में प्रदेश भर से महानुभाव पहुंचेंगे।