• जागो हुक्मरान न्यूज़
चितलवाना | उपखंड स्तरीय जालौर महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन को लेकर पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी हनुमाना राम चौधरी की मौजूदगी में बैठक आयोजित हुई।
मंगलवार को आयोजित बैठक में उपखंड अधिकारी के द्वारा जालौर महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तावना के बारे में उपस्थित संबंधित सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर शानदार कार्यक्रम आयोजित करवाने की बात कही। इस दौरान ब्लॉक समन्वयक जाला राम भादू के द्वारा उपखंड मुख्यालय पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
जिसमें 15 फरवरी को सर्वधर्म प्रार्थना सभा, दीप प्रज्वलन, स्थानीय खुली प्रदर्शनी, शोभा यात्रा, रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता, मटकी दौड़ प्रतियोगिता, मोटरसाइकिल रैली एवं रात्रि को हाडेचा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सांस्कृतिक संध्या जिसमें रामकिशोर मथुरा एंड ग्रुप के द्वारा बरसाना की होली एवं मयूर नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। 16 फरवरी को योग एवं प्राणायाम, रनफोर जालौर, कबड्डी, परंपरागत खेल घी पीणी, घोड़ा कबड्डी, लंगड़ी टांग, सतोलिया एवं डावल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ऊंट दौड़ प्रतियोगिता होगी। 17 फरवरी को रस्साकशी, एकल राजस्थानी लोकगीत, एकल राजस्थानी लोक नृत्य, साफा प्रतियोगिता, मिस्टर चितलवाना मिस चितलवाना, सामूहिक राजस्थानी लोकगीत, सामूहिक राजस्थानी लोक नृत्य एवं समापन पश्चात आतिशबाजी का आयोजन होगा। तत्पश्चात उपखंड अधिकारी के द्वारा सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को जालौर महोत्सव के सफल आयोजन की बात कही।
इस दौरान तहसीलदार रायमल राम ढाका, विकास अधिकारी मुलेद्रसिंह, बीसीएमओ डॉ शैतान सिंह, नायब तहसीलदार वीरमा राम, डिस्कॉम अधिशासी अधिकारी तारीख खान, नायब तहसीलदार पन्ना लाल चौधरी, चितलवाना थाना अधिकारी पदमाराम, आरपी किसनाराम, रघुनाथराम खिलेरी, रमेश पुरोहित, छगन सिंह भाटी, जगदीश चंद्र साहू, संतोषी लाल सहित कई लोग मौजूद थे ।
रिपोर्ट- अरविंद डाभी