• जागो हुक्मरान न्यूज़
सांचौर | शहर के सांचौर निवासी संजय कुमार द्वारा पुत्री रत्न की प्राप्ति होने पर स्थानीय इंदिरा रसोई योजना के तहत चल रही इंदिरा रसोई क्रमांक 1082, सब्जी मंडी सांचौर में 100 व्यक्तियों को निःशुल्क भोजन करवाया गया। कहा कि बेटियां दो घरों की रोशनी होती है। बेटा – बेटी एक समान होने चाहिए।
इस दौरान रसोई स्टाफ, सुरेश परमार, सुरेंद्र व दिनेश सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट- अरविंद डाभी