• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | राजस्थान मेघवाल परिषद, जोधपुर द्वारा सम्भाग स्तर पर मेघवाल समाज की बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए बालिका छात्रावास झालामण्ड जोधपुर में नव निर्माण कार्य किया जा रहा हैं।
जिला बाड़मेर के मेघवाल समाज के प्रबुद्धजनों ने समाज की प्रतिभाशाली बेटियों के लिए “बाड़मेर भवन” के नाम से दो कमरों के निर्माण की जिम्मेदारी स्वीकार कर 10,0000/- (दस लाख रुपये) का सहयोग एकत्रित करने का जिम्मा उठाया हैं।
छात्रावास के आर्थिक सहयोग के लिए अध्ययन गोद योजना के जनक,एवं सामाजिक चिंतक मास्टर वीराराम भुरटिया, RMP प्रदेश महासचिव ने बतौर सम्भाग स्तर पर समाज की बेटियों की अत्यंत आधुनिक छात्रावास के निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग की विनम्र अपील की थी।
अचलाराम पँवार ने पूर्व में 50,000/- की राशि की स्वीकृति दी थी लेकिन दरियादिल दिखाते हुए समाज की होनहार बेटियों के लिए उन्होंने ₹, 1,00000/- (एक लाख) रुपये कर दिए।
इस संदर्भ में शुक्रवार, 3 फरवरी को राजस्थान मेघवाल परिषद टीम बाड़मेर ने सम्मानीय अचलाराम पँवार गांव बायतु पनजी पूर्व शिक्षक एवं जिला कोषाध्यक्ष राजस्थान मेघवाल परिषद बाड़मेर से शिष्टाचार भेंट करने पर ₹ 1,00000/- (एक लाख रुपये) की राशि सप्रेम प्राप्त की गई। जिसमें सम्मानीय भमाशाहों द्वारा भरपूर आर्थिक सहयोग एवं स्नेह मिल रहा हैं।