• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | 74वे गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान (ms4) बाड़मेर में ‘हर घर संविधान’ कार्यक्रम के अन्तर्गत दाऊराम पुत्र अर्जुनराम खेताणी खीमावात, निवासी- खिंटलियो की ढाणी, बीसूखुर्द (शिव) की पावन स्मृति में उनके परिवार द्वारा ‘भारत का संविधान’ पुस्तक ms4 विद्यार्थियों एवं आगन्तुक मेहमानों को भेंट की गई।
इस अवसर पर जसराज चौहान महासचिव ms4, मूला राम लहुआ व्याख्याता, दलपत बालवा पूर्व पंचायत समिति सदस्य, ऊकाराम खीमावत (Bsf), वेदाराम मेघवाल ms4 वार्डन, गणेश परिहार, उगमपरिहार, नेपाल परिहार, मदनलाल एवं ms4 विद्यार्थी उपस्थित रहे। जसराज चौहान ने ‘भारत का संविधान’ पुस्तक पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए, बच्चों से आहवान किया की इसे गंभीरता पूर्वक पढ़ते हुए अपने जीवन में इसका सदुपयोग करें। वेदाराम मेघवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंच संचालन जयराम कक्षा 12वीं ने किया।
Report- JHN