• जागो हुक्मरान न्यूज़
तारानगर | राजकीय सीता देवी तोषनीवाल संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह जसवंत दईया व इंद्राज दायमा की ओर से जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व भामाशाह प्रतिनिधि झिंडूराम ने जरूरतमंद 60 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित की। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
जानकारी के लिए बता दें भामाशाह है जसवंत दईया समय-समय पर हर क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाते रहते हैं। इस बार जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित कर अपनी भूमिका अदा की। इस दौरान भामाशाह इंद्राज दायमा का भी अहम सहयोग रहा।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक बीरू राम छापरवाल में भामाशाहों का आभार जताया।
इस दौरान पवन पचार, ग्यारसी लाल गोठवाल, महेंद्र इसराण, पूनम वर्मा, सुलोचना, उषा शर्मा, श्रवण शर्मा, आदि मौजूद थे। संचालन भगवती प्रसाद शर्मा ने किया।