• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ | शहर के निजी विद्यालय गुरुकुल आदर्श विद्या मंदिर रतनगढ में संस्था प्रधान नेमीचंद सांखला की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम मनाया गया।
जिसके मुख्य अतिथि डॉ. राकेश चाहर, नैत्र रोग विशेषज्ञ, (MBBS, MS) राजकीय चिकित्सालय, रतनगढ और विशिष्ट अतिथि राकेश चावला, अकाउंटेट, राजकीय चिकित्सालय, रतनगढ रहे।
इस अवसर पर बेटियां अनमोल है थीम पर विद्यालय की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें विद्यालय की बेटियों ने बालिका शिक्षा पर जिनको है बेटियां, बाबा में तेरी मल्लिका, पापा में छोटी से बडी हो गयीं, सोन चिरैया एक दिन, बेटी ये कोख से बोल रहीं जैसे सामुहिक नृत्य, बालिका शिक्षा पर एक लघु नाटक प्रस्तुत किए।
बच्चों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष महोदय ने बालिकाओं से संबंधित सरकारी योजनाओं और कानूनों से बालिकाओं को अवगत करवाया। बेटी बचाओ, बेटी पढाओं से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की।और मुख्य अतिथि महोदय ने कन्या भ्रूण हत्या को जघन्य अपराध बताया। विशिष्ट अतिथि ने बालिका शिक्षा पर बल दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली 17 बालिकाओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कंचन स्वामी, नीतू शर्मा, सरिता देवी, स्नेहा शर्मा, पायल शर्मा, अंकिता खींची, हरी किशन खींची उपस्थित रहे। संचालन हिमांशी ढोलवानी ने किया।
रिपोर्ट- एम. आर. मंडीवाल