• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | रविवार को मेघवाल गेस्ट हाऊस, भीमनगर, रतनगढ़ में मेघवाल समाज की मिटिंग हुई। जिसकी अध्यक्षता तेजाराम मेव ने की। जिसमें समाज के प्रबुद्धजन वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए।
जिसमें फकीरचन्द दानोदिया, भंवरलाल जसैल, झाबरमल, सुगनचन्द मण्डार, जगदीशप्रसाद घुघरवाल, नौपाराम, रामलाल चिनियां, हनुमान छाबड़ी, भंवरलाल मोयल, धन्नाराम, जेपी भाटी आदि ने अपने विचार व्यक्त कियें।
इसके पश्चात सर्व मेघवाल महासभा (इण्डिया) की तहसील इकाई का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मती से धन्नाराम मेघवाल को अध्यक्ष, कमल कुमार को उपाध्यक्ष, हनुमानाराम को महामंत्री, झाबरमल को कोषाध्यक्ष तथा कार्यकारिणी सचिव जेठाराम, सहसचिव भंवरलाल मोयल, प्रचार मंत्री जेपी भाटी, ऑडिटर रामलाल चिनियां, विद्याधर सिंह बेरवाल नियुक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंगतुराम मण्डीवाल ने किया।
Report – JHN