• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | सर्व समाज द्वारा स्थानीय इन्द्रप्रस्थ रिसोर्ट बाड़मेर में समाजसेवी एवं ठेकेदार करना राम पातलिया मारूड़ी को राजस्थान प्रदेश कमेटी द्वारा बाड़मेर शहर ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत करने के उपलक्ष में आयोजित स्नेह मिलन एवं अभिनंदन सम्मान समारोह का भव्य आयोजन रविवार को किया गया ।
सम्पूर्ण ज़िले एवं ग्रामीण क्षेत्र से आये सैकड़ो गणमान्य नागरिकों द्वारा करना राम पातलिया का बहूमान व भव्य स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम की भव्यता चंचल प्राग मठ मठाधीश श्री शंभु नाथ सैलानी, शिव मठ सांचौर मठाधीश श्री गणेश नाथ जी महाराज, बाड़मेर के लोकप्रिय विधायक मेवाराम जैन, ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष फतेह मोहम्मद, सभापति दीपक माली, पूर्व ज़िला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, उदाराम मेघवाल पूर्व प्रधान, मूलाराम मंसूरिया पूर्व प्रधान , गिरधर सिंह जसाई, सूरतान सिंह उप सभापति, देवाराम आसु, रिडमल सिंह दाँता, गोरधन सिंह राठौड़ पूर्व सरपंच एवं वर्तमान ज़िलाध्यक्ष रावणा राजपूत समाज, रिडमल सिंह दाँता प्रदेश कांग्रेस सदस्य, रहीम ख़ान छिपा, हारून कोतवाल संयुक्त सचिव मुस्लिम समाज बाड़मेर, मोहन लाल सोनी अध्यक्ष ब्राह्मण स्वर्णकार समाज, ललित परमार समाज सेवी, किशन बड़ारिया पूर्व पार्षद, उमाशंकर फ़ुलवारिया, भूतपूर्व अध्यक्ष जटिया रैगर समाज एवं डॉ राहुल बामनीया मेघवाल समाज शिक्षा एवं शोध संस्थान ज़िलाध्यक्ष एम एस -4 बाड़मेर सहित विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए रहीम ख़ान छीपा ने कहा कि में एक आम आदमी की तरह सबकी सेवा और साथ देते हुए सम्पूर्ण समाज का विकास करने की सोच रखता हूँ।
कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए गोर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि आज यहाँ पर एकत्रित पुरानी कांग्रेस और पुराने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देखकर बहुत सुकून महसूस हुआ। अगर इन सब पुराने कार्यकर्ताओं का सहयोग और आशीर्वाद रहा तो निश्चित ही बाड़मेर में अगली बार भी कांग्रेस भारी मतो से विजयी होगी। उन्होंने मेवाराम विधायक बाड़मेर का धन्यवाद देते हुए कहा की आपने सभी वर्गो का ध्यान रखते हुए सबको राजनीति में उचित भागीदारी दी इसके लिए हम सब आपका तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित करते है। आपके द्वारा बहाई गई विकास की गंगा से सारा बाड़मेर शहर पवित्र हों गया है। आपने जो भी ज़िम्मेदारी संघटन में दी है हम सब मिलकर उसे पूरी निष्ठा के साथ पूर्ण करेंगे।
कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए हारून भाई कोतवाल ने अपने शायराना अन्दाज़ से सबका मन मोह लिया। गीता के कंठस्थ श्लोक के स्पष्ट उद्बोधन से समस्त मंच एवं श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
कार्यक्रम में देवाराम आसु एवं मूलाराम पूर्व प्रधान ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल ने मंच से अपील की जिसमें उन्होंने सभी से एकजुट होकर समाज हित में सही निर्णय लेने की बात कही। जब जब समाज को उनकी ज़रूरत पड़ेगी वो सदेव वहाँ हाज़िर मिलेंगे।
फ़तह मोहम्मद ज़िलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी बाड़मेर ने अपने विचार रखते हुए कहा की जीतने भी विकास के काम होते है इसका श्रेय तो विधायक महोदय ले जाते है लेकिन पार्टी के हर कार्यकर्ता को सभी के कामों को तत्परता से पूर्ण करने एवं नहीं होने पर उलाहना के लिए भी तैयार रहना चाहिए। पार्टी की रीड उसके कार्यकर्ता एवं संघटन सदस्य ही होते है।
सभापति दीपक माली ने अपने विचार रखते हुए कहा की हम सब को मिल कर बाड़मेर के विकास में योगदान देना चाहिए एवं एक ऐसी सरकार का पुनः निर्माण करना चाहिए जिससे विकास निरंतर जारी रहे।
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक ने अपनी बात रखते हुए कहा की पूरे राजस्थान में सबसे ज़्यादा विकास के कार्य अगर कही हुए है तो वो बाड़मेर में हुए है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट बोल रखा है आप कोई भी काम लाइए हम उसको तुरंत स्वीकृत करेंगे। बाड़मेर के विकास की तश्वीर पिछले पाँच सालों में जितनी बदली है इतनी आज़ादी के बाद आज तक नहीं बदली। करना राम पातलिया के सम्मान में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सब को साथ लेकर चलना ही कांग्रेस का मूल मंत्र है। हमने हमेशा सभी वर्गों का ध्यान रखा है एवं समानता से विकास के कार्य करवाये। आज बाड़मेर में सड़को के जाल बिछे हुए है ओवरब्रिज एवं अन्य विकास के कार्य त्वरित गति से चालू है। स्वास्थ्य के लिए नया मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण चालू है, और भी कोई काम आवश्यक हुआ तो वो भी ज़रूर करेंगे। कांग्रेस पार्टी के साथ बाड़मेर का विकास यही हमारा मूल मंत्र है।
कार्यक्रम में शम्भूनाथ जी सैलानी एवं श्री गणेश नाथ जी के द्वारा भी आशीर्वचन स्वरूप आशीर्वाद प्रदान किया गया
कार्यक्रम के अंत में डॉ राहुल बामनीया द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । डॉ राहुल बामनीया ने कहा की समाज के हित में विधायक महोदय ने सदैव हमारी बहुत मदद करी है एवं हर वक़्त समाज के साथ खड़े रहे है लेकिन विधायक महोदय से अनुरोध है की प्रशासनिक स्तर पर भी हमारी भागीदारी सुनिश्चित कराने की कृपा करे ।
उमाशंकर फ़ुलवारिया और युवा टीम द्वारा कार्यक्रम के दौरान संपूर्ण व्यवस्था एवम् प्रबंधन किया गया। डॉ सुरेंद्र चौधरी, आयुर्वेद चिकित्सक द्वारा मंच द्वारा संचालन किया गया।
कार्यक्रम समापन पर करना राम पातलीया द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Report-JHN