• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | प्रियंका सुरज मंडार के सुर्योदय भवन में अपने प्रिय गुरू प्रियंका का आशीर्वाद लेने राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष निर्मल चौधरी सुगन चंद पुष्प लता मंडार के आवास पर पहुंचे जहां निर्मल का भव्य स्वागत किया गया।
निर्मल चौधरी विद्यालयी छात्र जीवन ( 2015) में शेखावाटी स्कूल लोसल में प्रियंका मंडार के प्रिय शिष्य रहे थे। निर्मल चौधरी मय अपनी टीम के साथ पहुंचने पर उपस्थित समस्त युवा वर्ग तथा एसीपी सुरज मंडार, एसआई नेहा मंडार ने माला पहनाकर, पुष्प वर्षा के साथ भाव पुर्ण गुरू प्रियंका द्वारा स्वागत किया।
अपने गुरू के प्रति आदर भाव प्रकट करते हुए कहा कि उक्त गुरु मेरी फेवरेट गुरु रही, इनके आशीर्वाद व प्रोत्साहन से मैंने यह मुकाम हासिल किया। साथ में पधारे समस्त युवा वर्ग व लवाजमे के मध्य आशीर्वाद लिया पहुंचे।
सम्मान व स्वागत के क्रम में गुरू प्रियंका मंडार ने अपने शिष्य का साफा, व माल्यार्पण तथा चांदी का मेडल पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया।
राधेश्याम जांगिड़, विष्णु प्रजापत, निशांत मारू, भरत ढेवा , हरिकिशन सुथार, राधेश्याम सेन, राजकुमार प्रजापत, आयुष जांगिड़, सूर्यप्रकाश सैनी, जयकिशन जाट, मनोज जाट सहित काफी संख्या में स्वागत समारोह में उपस्थित रहे।
Reporter- M.R. Mandiwal