• जागो हुक्मरान न्यूज़
जयपुर | मिशन जय भीम राजस्थान की महत्वपूर्ण बैठक आज रविवार को जयपुर में नालंदा फाऊंडेशन मरुधरा सेंटर मीना वाला सिरसी रोड पर आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष रघुनाथ बौद्ध ने की।
पुष्पांजलि के बाद जगदीश बौद्ध अलवर व राम चरण बौद्ध सवाई माधोपुर ने त्रिशरण, पंचशील प्रस्तुत किया। एजेंडा के अनुसार प्रदेश कोषाध्यक्ष आनन्द फुलुके ने अभी तक का हिसाब बताया तथा संस्था में आर्थिक सहयोग की अपील की।
डॉ लेखराज बौद्ध ने आगामी 22 जनवरी को मिशन जय भीम के संरक्षक राजेन्द्र पाल गौतम के आतिथ्य में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन अजमेर की तैयारी संबंधी जानकारी देकर सफल बनाने का आग्रह किया।
रघुनाथ बौद्ध ने राजस्थान में गतिविधियों की जानकारी देते धम्म रथ यात्रा का दूसरा चरण भरतपुर, धोलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही,पालनपुर तक रोड मेप पेश किया। अन्य विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।
बैठक को जगदीश बौद्ध पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी व जिलाध्यक्ष अलवर, डा लेखराज अजमेर, राम चरण बौद्ध जिलाध्यक्ष सवाई माधोपुर, मुकेश बौद्ध पाली, संपत सिंह गौतम चुरू, रामदेव बौद्ध संभाग अध्यक्ष जयपुर, एम एल नागरवाल, सायर सिंह, बाबूलाल सोगन, अमर सिंह बौद जयपुर आदि ने भी विचार व्यक्त किये। वक्ताओं ने जाति तोड़ो समाज जोड़ो, बौद्धमय भारत के कारवां को गति प्रदान के लिए संकल्पित किया। धन्यवाद आनंद फुलुके ने दिया।