राजस्थान मेघवाल परिषद के आपात कोष में 10000/- के सहयोग की घोषणा
• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | राजस्थान मेघवाल परिषद के बाड़मेर जिला कार्यकारिणी सदस्य सिदाराम पंवार, निवासी- तारातरा मठ, बाड़मेर की माताजी दिवंगत कसुम्बी देवी का 5 दिसम्बर 2022 को 73 वर्ष की आयु में हद्य गति रूक जाने के कारण देहान्त हो गया था।
श्रीमती कसूम्बी देवी अपने पीछे पति धनाराम, पुत्र सिदाराम, पोत्र डालुराम, जगदीश, पोत्री ममता, पूरी, अणसी सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर गई है। एक पुत्र अमराराम का कुछ समय पूर्व देहान्त हो गया था जिनके तीन बेटियाँ है।
राजस्थान मेघवाल परिषद जिला बाड़मेर की टीम ने उनके निवास पर जाकर पुष्पाजंलि अर्पित कर शोकाकुल परिजनों को सांन्तवना दी।
बैठक में वार्ता के दौरान परिवार जनों में धनाराम पंवार, पूर्व सरपंच छुगाराम पंवार, सिदाराम, करनाराम, आम्बाराम, बीजलाराम, खेताराम गर्ग आदि मौजूद बुजर्गों ने बताया कि सरकार ओर सामाजिक संगठनों की समझाइस के बाद बाहरवें पर हम लोग मृत्युभोज जैसा कोई कार्यक्रम नहीं करके मेहमानो के लिए साधारण भोजन ही बनायेंगे । इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य सिदाराम पंवार ने दिवंगत अपनी माताजी की स्मृति में राजस्थान मेघवाल परिषद के आपात कोष में 10000/- रू देने की घोषणा की।
टीम में राजस्थान मेघवाल परिषद जिलाध्यक्ष तगाराम खती, पूर्व प्रधान एवं संरक्षक मूलाराम मेघवाल, आरएमपी संगठन मंत्री एवं आधिशाषी अभियन्ता जयराम दास मेघवाल द्वारा पंवार परिवार तारातरा मठ द्वारा मृत्युभोज त्याग की प्रेरणादायी पहल के लिए सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। जागो हुक्मरान को यह जानकारी राजस्थान मेघवाल परिषद के बाड़मेर जिलाध्यक्ष तगाराम खती ने दी।
ज्ञात रहे राजस्थान मेघवाल परिषद जिला शाखा बाड़मेर पिछ्ले लम्बे समय से समाज मे चली आ रही मृत्युभोज जैसी रूढीवादी परम्परा को जड़मूल से समाप्त करने के लिए प्रयासरत है। समाज में इस कुरीति में खर्च होने वाले लाखों रूपयों की बचत होगी, जिससे बच्चों की शिक्षा एवं विकास कार्यों में सहयोग मिलेगा।