• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रातः अम्बेडकर सर्किल पर उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
राजस्थान मेघवाल परिषद बाड़मेर के जिलाध्यक्ष तगाराम खती ने बताया कि इस अवसर पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगरपरिषद बाड़मेर सभापति दीपक माली, ऊदाराम मेघवाल, डॉ राहुल बम्बानिया, लक्ष्मण वडेरा, उमाशकर फुलवारी, करनाराम मारूड़ी, वैरसी राम वैकट , ताराचन्द जाटोल, सुरेश जाटोल सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
साँय 4.00 बजे मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान (MS4) छात्रावास में बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित विचार गोस्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर छात्रावास के समस्त 140 छात्रों को बाबा साहब जीवनी की पुस्तक एव इस वर्ष कक्षा दसवीं मे प्रथम् स्थान पर रहने वाले अध्ययनरत छात्र को राजस्थान मेघवाल परिषद, जिला शाखा बाड़मेर की और से 5000/- रू नकद देने की घोषणा की गई।