बाबा साहेब डॉ अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के पीछे नामा का उद्देश्य लोग बाबा साहेब से प्रेरणा ले: विधायक मेघवाल

डॉ अंबेडकर की 22 प्रतिज्ञा जीवन में अपनाएं : आर्य

• जागो हुक्मरान न्यूज़

बालोतरा । स्वाभिमान स्मारक टीपू देवी लक्ष्मणदास कृषि फार्म बिठुजा पर भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण रविवार को वदामी देवी भैरूलाल नामा के हाथों पावन सानिध्य भिक्खु कश्यप आनंद फुलेरा, भंते सिद्धार्थ वर्धन व मुख्य अतिथि चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताराराम मेहना, साहित्यकार डॉ. कुसुम मेघवाल उदयपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, अधिक्षण अभियन्ता दीपाराम मेघवाल, डॉ. जी आर भील, जिला परिषद सदस्य रूकमा मेघवाल पाटोदी, भील समाज अध्यक्ष भूराराम भील, मास्टर भोमाराम बोस समाज सेवी गणपत लाल मेहरा और बहुजन समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पदमाराम मेघवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित करने के पीछे भैरूलाल नामा का उद्देश्य है लोग बाबा साहेब से प्रेरणा ले और समाज में कुशल नेतृत्व पैदा हो हम लोग दोस्त और दुश्मन की पहचान करना नहीं जानते हैं जब तक ये काम नहीं करेंगे तब तक समाज के लोगों के को सही दिशा नहीं मिल सकती है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताराराम मेहना ने कहा कि हमें बहुजन मूलनिवासी समाज की स्थापना के लिए काम करना चाहिए जब तक हम जाति तक सीमित रहेगें किसी का कल्याण होने वाला नहीं है। समाज के लोगों को इकट्ठा होकर बहुजन मूलनिवासी समाज की संकल्पना को साकार करने के लिए काम करना चाहिए। भिक्खु कश्यप आनंद ने कहा कि बाबा साहेब ने महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिया हम मंच पर तो बातें करते हैं पर घर में जाकर फिर उसी स्थिति में आज महिलाओं की भागीदारी के लिए नामा परिवार बधाई का पात्र है। अच्छा कार्यक्रम आयोजित करवाया है।

इस अवसर पर भंते डॉ. सिद्धार्थ वर्धन ने कहा कि हमें बाबा साहेब के बताये मार्ग पर चलकर परिवर्तन की राह अपनानी चाहिए हम लोग जब तक जातिवादी व्यवस्था में रहेगे अत्याचार होते रहेगें। वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य ने कहा कि बाबा साहेब ने हम लोगो को जो संदेश दिया था उसका पालन नहीं कर रहे हैं हमें न्यायवादी व्यवस्था के अन्तर्गत समाज के लिए कार्य करना चाहिए जिसमें अधिकारी कर्मचारियों को आगे आना चाहिए और पे बेक टू सोसाइटी पर काम करना चाहिए। भैरूलाल नामा का उसी व्यवस्था के अन्तर्गत प्रयास सराहनीय है सभी बधाई के पात्र है। साथ ही आर्य ने बताया कि समाज मे चल रही कुरीतियों व अंधविश्वास को मिटाना होगा और शिक्षा को ज्यादा महत्व देना होगा तभी समाज में जागरूकता आएगी। वही आर्य ने बताया कि में हिन्दू धर्म मे पैदा जरूर हुआ हूं, पर हिन्दू धर्म मे मरूंगा नही। इसके साथ आर्य ने बाबा साहब दी गई 22 प्रतिज्ञाओं को जीवन में उतारने की बात कही। डॉ. कुसुम मेघवाल ने कहा कि हम कब तक किसी के भरोसे बेठे रहेगें हमें हमारे शैक्षणिक संस्थान की स्थापना करनी चाहिए सरकारों के भरोसे नहीं रहना चाहिए महिलाओं को बराबरी की हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। शिक्षाविद वीराराम भुरटिया ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जोर दिया वही डॉ. जी आर भील इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर सुरेश वाघेला, लक्ष्मण लोहिया ने भी विचार व्यक्त किये। स्वागत भाषण एडवोकेट डूंगरसिंह नामा ने दिया और स्वागत गीत पर नृत्य भारतीय स्वाभिमान परिषद सांस्कृतिक कला मंच के सह सयोजक आनंद परिहार ने प्रस्तुत किया। मंच संचालन नारायण लाल सरगरा ने किया। कार्यक्रम के अंत में भैरूलाल नामा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के पूर्व समाज के हजारों गणमान्य नागरिकों व मिशनरी साथियों की उपस्थिति में बालोतरा से स्वाभिमान स्मारक बिठुजा तक रैली निकाल कर जन जागृति का परिचय दिया।

इस अवसर पर बाड़मेर जिले के प्रत्येक ब्लॉक सहित पाली, जालोर, सिरोही, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर से भारतीय स्वाभिमान परिषद, बामसेफ राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ, एरोज्ञ संस्थान, मेघवाल परिषद, भील समाज, सरगरा समाज, मुस्लिम समाज, ओबीसी समाज के भूराराम भील जिलाध्यक्ष बाड़मेर, गणपतलाल मेहरा डायरेक्टर आइडिया संस्थान बालोतरा, शिक्षाविद तगाराम खती जी जिलाध्यक्ष RMP बाड़मेर, बहुजन नेता सांवलराम सेजु, सालगराम परिहार नेशनल अवॉर्डी, अगराराम अभियंता, पत्रकार अमराराम बोस, समाज सेवी गणेशाराम बुनकर, दुदाराम बारूपाल, बाबूराम राणावत, देराज बोस कालूड़ी, भंवरलाल नामा, धनराज नामा, मोहनराम पूनड़, भगाराम थोब, भीमाराम देवपाल अध्यक्ष मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान कल्याण पुर, मानाराम मेघवाल विकास अधिकारी lic, भीमाराम पाँचल आर आई, नारायणराम गेंवा व्याख्याता, लक्ष्मण लोहिया, घमण्डाराम पाटोदी, भट्टाराम बोस, नारायणलाल बागरेचा पाली, पपसा बोस शेरगढ़, सन्तोक घुसर एवं भंते तथा भिक्खु सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *