डेंगू मरीजों की स्थिति और दवाओं की ली जानकारी, वार्डों में भीड़ न करने की दी हिदायत

अस्पताल में बने नए वार्ड का निरीक्षण करते कलेक्टर सांवरमल वर्मा।

• जागो हुक्मरान न्यूज़

चूरू। कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने सोमवार शाम राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल का निरीक्षण किया। प्रिंसिपल डॉ. महेश मोहनलाल पुकार व अस्पताल अधीक्षक डॉ. शरद जैन से डेंगू मरीजों की स्थिति व दवाओं की जानकारी ली।

कलेक्टर ने डेंगू मरीजों के वार्ड, सर्जिकल वार्ड, नया आईसीयू वार्ड, आपातकालीन वार्ड, ब्लड बैंक, ट्रोमा सेंटर, नया एनआईसीयू, नया पीडियाट्रिक वार्ड को देखा। उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों को हर सुविधा दी जाए। इस दौरान मेडिकल ज्यूरिस्ट एचओडी डॉ. अमित श्रीवास्तव, एंसथेटिक डॉ. दीपक चौधरी, मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. सुधांशु सहारण, पीडियाट्रिक वार्ड बनाने वाली कंपनी प्रतिनिधि हिमांशु आदि मौजूद थे।

मरीज के पास केवल एक परिजन रहे

कलेक्टर ने कहा कि वार्डों में मरीजों के पास केवल एक परिजन रूके। वार्डों के बाहर गार्ड लगाकर भीड़ न होने की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा अस्पताल ओपीडी समय में अधिक भीड़ रहने वाले वार्डों में गार्डों की ड्यूटी लगाई जाए।

लेबर रूम में जांचा रजिस्टर

कलेक्टर वर्मा ने अस्पताल के लेबर रूम में जाकर प्रसव होने संबंधी रजिस्टर चेक किया। उन्होंने प्रसव के बाद किसी भी प्रकार की बधाई लेने पर स्टाफ पर कार्रवाई करने की बात कहीं। लेबर रूम के स्टाफ को भी सही तरीके से काम करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *