• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | मिशन जय भीम के तहत बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों का भारत “जाति तोड़ो-समाज जोड़ो ” मुहिम को लेकर बुद्ध धम्म रथयात्रा सोमवार शाम रतनगढ़ पहुंची। बौद्धमय भारत की संकल्पना में घर वापसी के लिए दिल्ली से मिशन 2025 के तहत संपूर्ण उत्तर भारत में बुद्ध धम्म रथयात्रा निकाली जा रही है।
जिला अस्पताल के सामने स्थित बाबा साहेब अम्बेडकर स्टेच्यू के पास कैंडल जलाकर यात्रा का स्वागत किया गया। भंते आनंद कश्यप ने यात्रा की जानकारी दी। रतनगढ़ सर्किल (संगम चौराहा) पर बुद्ध धम्म रथयात्रा को जलपान कराया गया। रथ यात्रा के पहुंचने पर भिक्षु संघ द्वारा तथागत बुद्ध व युग प्रवर्तक बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए।
स्वागत समिति द्वारा भिक्षु संघ का पुष्प अर्पित कर स्वागत और अभिनंदन किया गया वैसा ताई उपास को का पंचशील का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। मंच पर उपासकों द्वारा पूज्य भिक्षु संघ से पंचशील एवं त्रिशरण देने की याचना के पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ किया व भिक्षु संघ ने उपासकों को त्रिशरण एवं पंचशील प्रदान किया।
इसके बाद यात्रा स्टेचू से डीजे के साथ चूरू के लिए रवाना हुई। उपासक रामदेव बौद्ध ने भगवान गौतम बुद्ध पर मधुर गीत गाकर माहौल खुशनुमा बना दिया।
आगंतुक भिक्षु संघ का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया एवं डीजे के साथ अशोक स्तंभ, सुर्य सिनेमा, लोहिया गर्ल्स कालेज तक धुमधाम के साथ धम्म रथयात्रा स्वागत व सम्मान किया।
भंते आनंद कश्यप, भंते विनय पाल, भंते करूणा सागर, भंते सुमेस सागर, रघुनाथ बौद्ध, शील सागर, रविदास बौद्ध, रामदेव बौद्ध धम्म रथयात्रा में शामिल थे। संचालन राजेंद्र बुद्धप्रिय ने किया।
इस मौके पर बुद्ध धम्म रथ यात्रा स्वागत समिति अध्यक्ष पूर्व पार्षद लालचंद पंवार, प्रवक्ता मंगतुराम मंडीवाल, सांवरमल पवांर हामूसर, रिखाराम तालणियां, आदेश कुमार तालणिया, अनिल जसैल, भवानीसिह राठौड़, हरिप्रसाद पवांर, जगदीश प्रसाद भाटी, झाबरमल्ल कुसुमदेसर, अजाक अध्यक्ष अशोक कुमार आलड़िया, पूर्व पार्षद श्रवण कुमार सोडा, रितेश बौद्ध, सुगनचंद मंडार, भंवरलाल सावां, भंवरलाल मेघवाल, नोपाराम इंदलिया, राकेश कुमार नायक, पुष्पलता मंडार, प्रहलाद राय जसैल, सत्यपाल गौतम, सत्यपाल बौद्ध,
मोहनलाल कंवल, राजकुमार दानोदिया, पुर्णमल दानोदिया, सत्यपाल गौतम लालचंद बौद्ध, दौलतराम दायमा, भोलाराम इंदलिया, रामेश्वर सारस्वत, पुरूषोत्तम शीला, ओमप्रकाश टेलर, तेजाराम सोडा, गोविंद राम पवांर, सुखाराम कडेला, गुलाबचंद सांसी, सुरेश घारु पूर्व पार्षद, हंसराज सोडा, राजकुमार सोडा,
श्रवण कुमार आनंद, पुरूषोत्तम इन्दौरिया, सांवरमल सोडा, सांवरमल पवांर, हेमंत पवांर, सुरेन्द्र कुमार इदलिया, जगदीश प्रसाद घुघरवाल, सुरेश कुमार तंवर, मोहनलाल मंडार, संदीप कुमार धानिया, नेमीचंद सांखला, बाबुलाल माहिच खारिया, थानाराम परसनेऊ, वीरेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह बीदावत, गिरधारी सिंह, हिम्मत सिंह, देवीलाल मेघवाल सरपंच जेगणिया, भानीराम मेघवाल सरपंच आलसर,
अनिल सियोता पार्षद, मनीष मेघवाल पार्षद, पूर्व उप प्रधान रतनलाल मेघवाल, मगनाराम नायक,अजय कुमार पंवार, गौरव पवांर मोहनलाल हुडेरा, भंवरलाल मेघवाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। सभी ने तथागत गौतम बुद्ध एवं बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
Reporter- M. R. Mandiwal