• जागो हुक्मरान न्यूज़

बाड़मेर | भारतीय दलित साहित्य अकादमी की ओर से 9 अक्टूबर को जोधपुर के गांधी प्रतिष्ठान सभागार में ‘दलित साहित्य दिवस व सावित्रीबाई फूले गौरव सम्मान समारोह’ का आयोजन किया जाएगा।

समारोह का उद्घाटन श्री श्री 1008 श्री गणेश नाथ जी महाराज, शिव मठ (सांचौर) करेंगे। मुख्य अतिथि जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव होंगे तथा अध्यक्षता अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोहनपाल सुमनाक्षर करेंगे।

भारतीय दलित साहित्य अकादमी के बाड़मेर जिला अध्यक्ष भोमाराम बोस ने बताया कि इस दौरान विशिष्ट अतिथि अकादमी के प्रदेशाध्यक्ष प्रो. स्वामी आत्माराम, उपाध्यक्ष हीरादेवी बरवड़ तथा अकादमी के महासचिव दिल्ली के श्री जय सुमनाक्षर होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक बाबूलाल निर्मल, प्रदेश कॉर्डिनेटर मूलचंद मेघवाल, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष माया फूलवारिया, विधि सलाहकार भीमाराम मुडिया, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमलता कांसोटिया तथा नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण इंदालिया आदि उपस्थित रहेंगे।

जिलाध्यक्ष बोस ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दलितों पर बढ़ते अत्याचार को रोकना, महिला उत्पीड़न की रोकथाम, समाज में व्याप्त कुप्रथाओं, कुरीतियों, नशावृत्ति पर रोक लगाना, महिला सशक्तिकरण करना और बालिका शिक्षा के साथ साथ दलित समाज की दशा व दिशा में बदलाव लाना होगा।

बोस ने बताया कि इस दौरान दलित समाज में जन जाग्रति लाने में भूमिका निभाने वाले समाजसेवकों, साहित्यकारों, लेखकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व प्रतिभाओ को “सावित्रीबाई फूले गौरव सम्मान” व “लोकदेवता बाबा रामदेव पुरस्कार” सहित अनेक नामों से प्रचलित पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *