• जागो हुक्मरान न्यूज़
तारानगर | क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था शानदार तरीके से सुचारू करने के लिए जिला परिषद सदस्य और जिला प्रमुख प्रत्याशी रही विमला कालवा की ओर से तारानगर जलदाय विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों का सम्मान किया।
रामनिवास रेगर अधिषाशी अभियंता, हरिराम माहिच सहायक अभियंता, वेदप्रकाश मान कनिष्ठ अभियंता, राजवीर सिंह निजी सहायक, रामनिवास स्वामी अनुलेखक को गुलदस्ता भेंट कर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने कहा कि क्षेत्र में भविष्य में पेयजल आपूर्ति में कोई कमी नहीं रहेगी।
रिपोर्ट – मांगीलाल चनाणिया, तारानगर