अजाक, राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर), DASFI, मेघवाल महासभा, मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन, शिक्षक संघ (शेखावत) सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई।

• जागो हुक्मरान न्यूज़

रतनगढ़/चूरू | जालौर में निजी शिक्षण संस्थान के संस्था प्रधान ने एक मासूम बालक की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि बालक ने प्रधानाध्यापक की मटकी से पानी पी लिया था।
इस घटना पर राजस्थान सरकार और पुलिस प्रशासन की संवेदनहीनता के चलते प्रदेश के दलित समाज में भयंकर रोष व्याप्त है।

अजाक, राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर, DASFI, मेघवाल महासभा, मानवाधिकार एवम भस्टाचार उन्मूलन, शिक्षक संघ शेखावत सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा आक्रोश रैली निकालकर गढ़ के सामने सभा कर विभिन्न पदाधिकारियों ने उग्रता के साथ अपनी अपनी बाते रखी और मोन रखकर छात्र इंद्र मेघवाल को श्रद्धांजलि दी ।
रतनगढ़ उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और रैली व सभा का विसर्जन किया।

कार्यक्रम में ये थे उपस्थित:- अजाक अध्यक्ष अशोक आलड़िया, राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर की अध्यक्ष शिवा राम मेघवाल, DASFI के प्रदेश उपाध्यक्ष मंगतूराम मंडीवाल, डी एस आई के अध्यक्ष सांवरमल, पूर्व प्रधान संतोष तालनिया, डॉक्टर देवकरण गुरावा, डॉक्टर सीताराम, विनोद सिसोदिया, वीरेंद्र बुनकर, रिखाराम तालणियां, सुरेश धारू, जगदीश बलानिया, राकेश कुमार नायक, भोलाराम, अंजू खेड़ीवाल, सुमन, रजनी आनन्द,

अर्चना, पूनम सैन, सुभाष, सुरेन्द्र, पुरषोंत्तम शीला, अजीत, पूनम, भंवरलाल सावां, जगदीश प्रसाद भाटी, जगदीश घुघरवाल, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत से प्रदेश संयुक्त मंत्री शुभकरण नैण, जिला संयुक्त मंत्री रविन्द्र बुरड़क, संगठन मंत्री बजरंग बिस्सु, उपाध्यक्ष रूपेश चौधरी, शिवचंद भूषण, सोनु तंवर, शिवलाल, पूनमचंद, मगनाराम नायक, रामनिवास, दिनेश बरवड़, मोहन लाल, अनिल कंवल, वेदप्रकाश पंवार, लालचंद पंवार, सुगनचंद मंडार, प्रह्लाद जसैल, दिनेश बाकोलिया,

सुभाष बाकोलिया, सुरेन्द्र कुमार इदलिया, नेमीचंद सांखला कमल, शिवकुमार, मुकेश कुमार, राकेश खारिया, गुलाबराम नायक, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रोफेसर दिनेश कटारिया, बिरजुराम खीचड़, किशन शास्त्री, ओमप्रकाश फौजी, भंवरलाल मेघवाल, नोपाराम इदलिया, अनिल जसैल, ओमजी भाई भुजिया वाला, श्रवण कुमार आनंद, राहुल चौहान सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *