जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | स्टेट अवॉर्डी जीताराम मकवाना व्याख्याता द्वारा ई बुक ‘जीत का जुनून’ के पोस्टर का विमोचन मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान कल्याणपुर, जिला बाड़मेर की मासिक बैठक में किया गया। उक्त पुस्तक 15 अक्टूबर को ऑनलाइन लॉन्च की जाएगी। साथ ही देशभर के कवि व लेखकों द्वारा प्राप्त शिक्षा प्रद कविताओं के संग्रह का साझा संकलन भी प्रकाशित किया जाएगा।
इस अवसर पर नारायण लाल बागरेचा पशु चिकित्सा सहायक, श्रीमती लहरों देवी, अध्यक्ष भीमाराम देवपाल, संरक्षक मास्टर भोमाराम बोस, कोषाध्यक्ष जीताराम मकवाना, संगठन मंत्री भगाराम देवपाल, प्रचार मंत्री बीजाराम गुगरवाल, पुरखाराम पँवार, मूलाराम पँवार, पीराराम पँवार, बोराराम ढाणा, अमराराम, मोहनराम, ताराराम, वेनाराम, महिपाल बोस आदि उपस्थित रहे।