• जागो हुक्मरान न्यूज़
जयपुर | मिशन जय भीम (रजि.) जिला शाखा बीकानेर के तत्वावधान में संभाग स्तरीय सम्मेलन 04 सितंबर (रविवार) को होगा।
मिशन जय भीम के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट रघुनाथ बौद्ध ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन जय भीम जिला शाखा बीकानेर के तत्वावधान में 4 सितंबर को कार्यक्रम होगा।
कार्यक्रम स्थान – रेलवे प्रेक्षागृह, डी आर एम ओफिस के सामने , बीकानेर में होगा
बौद्ध धम्म गौरवशाली विरासत में दस करोड़ लोगों के घर वापसी लक्ष्य “मिशन 2025” के अंतर्गत 4 सितंबर को संभागीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जिसमें संविधान को संरक्षण करते हुए बाबा साहब के बौद्धमय भारत की संकल्पना के लिए कार्यक्रम है।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि राजेन्द्रपाल गौतम (केबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार व संरक्षक मिशन जय भीम) होंगें। सम्मेलन का उद्घाटन भिख्खु कश्यप आनन्द फुलेरा करेंगे। अध्यक्षता प्रथम सत्र रघुनाथ बौद्ध प्रदेशाध्यक्ष मिशन जय भीम राजस्थान होंगे।
संभाग स्तरीय सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि बी.पी. बौद्ध( राष्ट्रीय महासचिव- मिशन जय भीम), डाॅ. के.आर कुलदीप (प्रभारी- मिशन जय भीम राज.), भंते डॉ. सिद्धार्थ वर्धन सहित अन्य गणमान्य अतिथि होंगे। भिख्खु संघ का सानिध्य भंते धम्म रत्न नोखा, भंते बुद्ध प्रिय सूरतगढ़, भंते करुणा सागर का रहेगा।
कार्यक्रम में प्रात- 9:15 बजे, उद्घाटन रजिस्ट्रेशन- 9.30 बजे भिख्खु धम्म देशना -11बजे संगठनात्मक केडर -दोपहर 1 बजे आम सभा व संभाग सम्मेलन होगा।
सम्मेलन में मिशन जय भीम जिला शाखा बीकानेर ने बाबा साहब के अंतिम संदेश बौद्धमय भारत बनाने के लिए, अपने मित्रो व परिवार जनों सहित पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए। और तन-मन-धन से संस्था को सहयोग देने की अपील की है।
संपर्क सूत्र: रविदास बौद्ध (सिद्धार्थ)-7792066500
इजि.करण कुमार बौद्ध (जिलाध्यक्ष बीकानेर)-7742720229